GST Big Changes: GST में बड़े बदलाव की तैयारी: खत्म होगा 12% टैक्स स्लैब! अगस्त में हो सकता है बड़ा फैसला

GST Big Changes : प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने GST ढांचे में व्यापक बदलाव के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, और संभावना जताई जा रही है कि अगस्त में होने वाली GST काउंसिल की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

GST Big Changes: GST में बड़े बदलाव की तैयारी: खत्म होगा 12% टैक्स स्लैब! अगस्त में हो सकता है बड़ा फैसला

GST council meeting, image source: www.performindia.com

Modified Date: July 16, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: July 16, 2025 8:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्लैब सिस्टम में हो सकता है बड़ा बदलाव
  • पहले भी हो चुका है प्रयास, लेकिन ठोस कदम नहीं उठे
  • अगस्त में हो सकती है अहम बैठक

GST Big Changes: देश में वस्तु एवं सेवा कर (GST) प्रणाली को लेकर लंबे समय से व्यापारियों, उद्योग जगत और विशेषज्ञों के बीच सुधार की मांग उठती रही है। अब सरकार इस दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने GST ढांचे में व्यापक बदलाव के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, और संभावना जताई जा रही है कि अगस्त में होने वाली GST काउंसिल की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

स्लैब सिस्टम में हो सकता है बड़ा बदलाव

वर्तमान में GST की चार प्रमुख दरें – 5%, 12%, 18% और 28% – लागू हैं। सूत्रों के अनुसार, सबसे बड़ा बदलाव 12% स्लैब को हटाने को लेकर हो सकता है। इस स्लैब के अंतर्गत आने वाले उत्पादों और सेवाओं को या तो 5% या फिर 18% स्लैब में समायोजित किया जा सकता है। इससे टैक्स ढांचे को और सरल बनाने में मदद मिलेगी।

क्यों जरूरी हैं ये बदलाव?

GST Big Changes सरकार का मानना है कि मौजूदा GST ढांचे में कई जटिलताएं हैं, जिनसे खासकर छोटे और मध्यम उद्यमों को इनवॉइसिंग, इनपुट टैक्स क्रेडिट और कंप्लायंस से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। टैक्स की अलग-अलग दरें भी भ्रम की स्थिति पैदा करती हैं। इसीलिए सरकार अब इसे सरल, स्पष्ट और व्यापार अनुकूल बनाने के प्रयास में है। साथ ही, यह भी माना जा रहा है कि इस तरह के सुधार भविष्य में भारत के फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स (FTA) के दौरान व्यापारियों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएंगे।

 ⁠

पहले भी हो चुका है प्रयास, लेकिन ठोस कदम नहीं उठे

GST दरों की समीक्षा और तर्कसंगत बनाने के लिए पहले भी मंत्रियों के एक समूह को ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन उसमें कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। अब, आर्थिक स्थिति के बेहतर होने के साथ, सरकार राजनीतिक और प्रशासनिक माध्यमों से सुधारों को लागू करने के लिए सक्रिय हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने आंतरिक चर्चा शुरू कर दी है और जल्द ही राज्यों से बातचीत कर आम सहमति बनाई जाएगी।

मुआवजा सेस की भी चर्चा

GST लागू होने पर राज्यों को राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र ने 28% स्लैब वाले सामानों पर “Compensation Cess” लगाया था, जिसकी अवधि जून 2022 तक थी। लेकिन कोविड के कारण राजस्व में भारी गिरावट आने के बाद केंद्र को कर्ज लेकर राज्यों को भुगतान करना पड़ा। चूंकि वह कर्ज अब तक नहीं चुकाया गया है, इसलिए केंद्र सरकार ने सेस की अवधि को मार्च 2026 तक बढ़ा दिया है।

अगस्त में हो सकती है अहम बैठक

अब सभी की निगाहें अगस्त में होने वाली GST काउंसिल की बैठक पर टिकी हैं, जिसमें नए GST स्ट्रक्चर पर अंतिम प्रस्ताव पेश किया जाएगा। अगर ये बदलाव लागू होते हैं, तो 2017 में GST लागू होने के बाद यह सबसे बड़ा ढांचागत सुधार माना जाएगा।

read more: Husband killed Wife: पत्नी करती थी चरित्र पर शक, गुस्से में पति ने पीट-पीटकर कर मार डाला, अब तीन साल बाद नागपुर से गिरफ्तार

read more:  मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण भाजपा की ‘साजिश’ : प्रशांत किशोर


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com