नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप व्यापारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को ग्वारगम की कीमत एक रुपये की मामूली गिरावट के साथ 12,521 रुपये प्रति पांच क्विंटल रह गई।
एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत महज एक रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,521 रुपये प्रति पांच क्विंटल रह गई। इसमें 13,200 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से पर्याप्त आपूर्ति होने के कारण ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट आई।
भाषा राजेश राजेश
राजेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इंदौर में सोने के भाव में नरमी, चांदी महंगी
8 hours agoइंदौर में मूंग के भाव में तेजी, तुअर की दाल…
8 hours ago