अहमदाबाद, 27 सितंबर (भाषा) आर्सेलरमित्तल के कार्यकारी चेयरमैन लक्ष्मी निवास मित्तल ने बुधवार को भरोसा जताया कि एएमएनएस इंडिया की हजीरा परियोजना 2026 तक चालू हो जाएगी। फिलहाल परियोजना विस्तार के चरण में है।
आर्सेलर मित्तल की इकाई एएमएनएस इंडिया ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि वह हजीरा में इस्पात संयंत्र क्षमता बढ़ाकर 1.5 करोड़ टन करने के लिये 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
मित्तल ने ‘वाइब्रेंट गुजरात’ शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में यहां कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि केंद्र और गुजरात सरकार के सहयोग से हम 2026 तक इस परियोजना को चालू करने में सक्षम होंगे।’’
उन्होंने कहा कि हजीरा विस्तार परियोजना तेज गति से आगे बढ़ रही है और इसके निर्माण में 20,000 से अधिक लोग शामिल हैं।
मित्तल ने कहा, ‘‘हमारा पहले चरण में अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना और फिर इसे तीन गुना करने का लक्ष्य है… हम प्रौद्योगिकी के लिये अत्याधुनिक उत्पाद भी बनाएंगे। इससे भारत को आयात कम करने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी पर्यावरण अनुकूल पहल के लिये भी प्रतिबद्ध है।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘वाइब्रेंट गुजरात’ शिखर सम्मेलन के कारण विभिन्न राज्य निवेशक शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं और इससे भारत को विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिल रही है।
मित्तल ने कहा कि आज भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था कहा जाता है और वैश्विक कंपनियां देश में निवेश करने की उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन ने भारत की छवि को और निखारा है।
शिखर सम्मेलन ने न केवल भारत की कूटनीतिक और संगठनात्मक सफलता को प्रतिबिंबित किया, बल्कि वैश्विक स्तर पर सहमति बनाने में भारत की कुशलता को भी दिखाया है।
मित्तल ने गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक अग्रणी औद्योगिक राज्य है। यहां पेट्रो-रसायन, वाहन, फार्मा, बंदरगाह, कपड़ा, इलेक्ट्रिक वाहन, हरित हाइड्रोजन और सेमीकंडक्टर जैसे विभिन्न क्षेत्रों के उद्योग मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य भरोसेमंद बुनियादी ढांचा और नीतिगत परिवेश तथा पेशेवर प्रशासन प्रदान करता है।
मित्तल के अनुसार, ऐसे समय जब भारत, दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, प्रतिभाशाली कार्यबल और उद्योग 4.0 (चौथी औद्योगिक क्रांति यानी विनिर्माण में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग) पर ध्यान देने की जरूरत है।
भाषा
रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंजाब सरकार ने गन्ने की कीमत में 11 रुपये प्रति…
2 hours ago