एचसीसी को एमएसआरडीसी से मिला 1,032 करोड़ रुपये का ठेका
एचसीसी को एमएसआरडीसी से मिला 1,032 करोड़ रुपये का ठेका
नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमएसआरडीसी) से 1,031.6 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
एचसीसी ने बयान में कहा कि यह ऑर्डर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अगरदंडा क्रीक पर ईपीसी तौर-तरीके से 4.3 किलोमीटर लंबे दो लेन वाले पुल के निर्माण के लिए है।
पुल का निर्माण अगरदंडा जेट्टी और दिघी पोर्ट के अपतटीय हिस्से में किया जाएगा।
मुख्य पुल की लंबाई 4,120 मीटर होगी।
पूरा होने के बाद, यह परियोजना बेहतर संपर्क-सुविधा, कम यात्रा समय और क्षेत्र की समग्र आर्थिक वृद्धि में योगदान देगी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



