एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 644 करोड़ रुपये

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 644 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 09:40 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 09:40 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 644 करोड़ रुपये रहा।

एचडीएफसी बैंक की इस एनबीएफसी इकाई ने वित्त वर्ष 2024-25 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 472 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी का कुल राजस्व बढ़कर 4,673 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की इसी तिमाही में 4,144 करोड़ रुपये था।

कंपनी की ब्याज आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 3,989 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में 3,517 करोड़ रुपये थी। 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 22 प्रतिशत बढ़कर 2,285 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,872 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण