एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन सीमा शुल्क भुगतान सुविधा शुरू की
एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन सीमा शुल्क भुगतान सुविधा शुरू की
नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) एचडीएफसी बैंक का केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) आइसगेट प्लेटफॉर्म के साथ एकीकरण पूरा हो गया है, और अब ग्राहक बैंक के जरिए सीधे अपने सीमा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
शेयर बाजार को शुक्रवार को दी जानकारी के मुताबिक बैंक ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक का चयन करके सीधे सीमा शुल्क भुगतान करने की सुविधा देगा।
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि वह सीमा शुल्क के खुदरा और थोक भुगतान, दोनों की सुविधा दे रहा है।
एक बयान में कहा गया कि एचडीएफसी बैंक के साथ ग्राहकों को अब दूसरे बैंक खातों के जरिए भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी।
एचडीएफसी बैंक में शासकीय और संस्थागत कारोबार, साझेदारी एवं समावेशी बैंकिंग, समूह स्टार्टअप बैंकिंग की प्रमुख स्मिता भगत ने कहा, ‘‘सीमा शुल्क के डिजिटल भुगतान से भारत में कारोबार करने में आसानी होगी।’’
ऑनलाइन सीमा शुल्क संग्रह से बड़े पैमाने पर पारदर्शिता और दक्षता आएगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



