HDFC Bank News: HDFC बैंक को बड़ा अंतरराष्ट्रीय झटका! दुबई में नए अकाउंट खोलने पर लगी रोक, जानें वजह

दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी ने HDFC बैंक की दुबई शाखा पर नए ग्राहक बनाने पर रोक लगा दी है। अब बैंक वहां नए अकाउंट्स नहीं खोल सकेगा। यह कदम बैंक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और इसके कारण बैंक की अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों पर प्रभाव पड़ सकता है।

HDFC Bank News: HDFC बैंक को बड़ा अंतरराष्ट्रीय झटका! दुबई में नए अकाउंट खोलने पर लगी रोक, जानें वजह

(HDFC Bank News, Image Credit: ANI News)

Modified Date: September 29, 2025 / 11:42 am IST
Published Date: September 29, 2025 11:42 am IST
HIGHLIGHTS
  • HDFC बैंक की दुबई शाखा पर नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक।
  • लोन, निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं फिलहाल बंद।
  • मौजूदा ग्राहकों को सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी।

HDFC Bank News: दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी (DFSA) ने बैंक की दुबई शाखा पर प्रतिबंध लगाया है। अब बैंक इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (DIFC) की ब्रांच के माध्यम से नए ग्राहकों को सेवा प्रदान नहीं कर सकेगा। यह जानकारी बैंक ने आधिकारिक तौर पर एक्सचेंज को दी है। दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी ने 26 सितंबर को बैंक को नोटिस जारी किया था, जिसमें नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगाई गई है।

रोक के बाद कौन-कौन से कार्य बंद होंगे?

दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी ने HDFC बैंक को नए ग्राहकों को वित्तीय सलाह देने, लोन प्रदान करने, निवेश डील करने, लोन पर अग्रिम राशि देने और कस्टडी सर्विसेज उपलब्ध कराने से मना किया है। इसके साथ ही बैंक को नए ग्राहकों से संपर्क करने और किसी भी प्रकार के वित्तीय प्रचार-प्रसार पर भी रोक लगा दी गई है।

मौजूदा ग्राहकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

इस प्रतिबंध का प्रभाव बैंक के वर्तमान ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा। वे पहले की तरह अपनी सेवाएं प्राप्त करते रहेंगे। बैंक ने बताया है कि यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक इसे दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी (DFSA) द्वारा लिखित रूप में संशोधित या हटाया नहीं जाता। सितंबर 2025 तक बैंक की बैंक इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (DIFC) शाखा में कुल 1489 ग्राहक सक्रिय हैं, जिनमें सिंगल और ज्वाइंट दोनों शामिल हैं।

 ⁠

HDFC बैंक की प्रतिक्रिया और रणनीति

HDFC बैंक ने कहा है कि वह दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी (DFSA)के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेगा। बैंक सभी जांचों में सहयोग करने को तैयार है और जल्द ही इस समस्या को सुलझाने के लिए DFSA के साथ मिलकर काम करेगा।

दो साल पुराना मामला

यह विवाद दो साल पहले के एक मामले से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें आरोप लगे थे कि HDFC बैंक ने UAE में अपने ऑपरेशंस के माध्यम से जोखिम भरे निवेश उत्पादों की बिक्री की थी। इन उत्पादों में कई भारतीय निवेशकों को नुकसान हुआ था। इस खबर के बाद बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। अब यह देखना होगा की आने वाले कारोबारी दिनों में बैंक के शेयर का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।