एचडीएफसी लाईफ के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 265 करोड़ रुपये
एचडीएफसी लाईफ के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 265 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) एचडीएफसी लाईफ ने दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा के 5.8 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 264.99 करोड़ रुपये होने की सूचना दी है।
एचडीएफसी लाईफ ने कहा कि निजी क्षेत्र के बीमाकर्ता का शुद्ध मुनाफा, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 250.24 करोड़ रुपये था।
अक्टूबर-दिसंबर 2019 में कंपनी की कुल आय 11,648.72 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,126.80 करोड़ रुपये हो गई। अप्रैल-दिसंबर की अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ भी एक साल पहले समान अवधि के 984 करोड़ रुपये से छह प्रतिशत बढ़कर 1,042 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा राजेश राजेश मनोहर
मनोहर

Facebook



