एचडीएफसी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 57,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

एचडीएफसी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 57,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

एचडीएफसी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 57,000 करोड़ रुपये जुटाएगी
Modified Date: March 27, 2023 / 10:01 pm IST
Published Date: March 27, 2023 10:01 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लि. के निदेशक मंडल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 57,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है। यह राशि विभिन्न चरणों में जुटायी जाएगी।

एचडीएफसी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने असुरक्षित, विमोच्य और गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी है। कुल 57,000 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर विभिन्न चरणों में निजी नियोजन आधार पर जारी किये जाएंगे।

 ⁠

कंपनी के शेयरधारकों ने 30 जून, 2022 को 45वीं सालाना आम बैठक में इसकी मंजूरी दी थी।

इसके अलावा, कंपनी के निदेशक मंडल ने कुल उधारी क्षमता को छह लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6.50 लाख करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में