gold and silver price today: सोने चांदी की कीमतों में दर्ज हुई भारी गिरावट, निवेश करने का है अच्छा मौका, जानें आज का ताजा भाव

Heavy fall in the prices of gold and silver, there is a good opportunity to invest : सोना कल के मुकाबले सोना 57,800 रुपये पर खुला है

gold and silver price today: सोने चांदी की कीमतों में दर्ज हुई भारी गिरावट, निवेश करने का है अच्छा मौका, जानें आज का ताजा भाव

Today's latest gold and silver rates

Modified Date: February 3, 2023 / 01:41 pm IST
Published Date: February 3, 2023 1:17 pm IST

gold and silver price today:  इस बार बजट 2023 में सोना, चांदी और प्लेटिनम से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी के महंगा होने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद दूसरे ही दिन सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई थी । वहीं, दूसरी तरफ भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने ने अपनी ऑल टाइम हाई भाव यानी 58,800 के लेवल को छुआ। आज सोना कल के मुकाबले सोना 57,800 रुपये पर  खुला है। ऐसे में कल से आज सोना 1,000 रुपये तक सस्ता हो गया है। वहीं अगर सर्राफा मार्केट की बात की जाए तो गोल्ड के भाव में कल खूब तेजी दर्ज की गई है।

सोने के बढ़ते भाव को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव को पार कर सकता है।अगर आज के सोने के ओपनिंग भाव की बात करें तो यह कल के मुकाबले 0.43 फीसदी की गिरावट यानी 246 रुपये सस्ता होकर खुला था। सुबह 11:30 बजे तक सोना 57,810 रुपये पर कारोबार कर रहा है. सोना कल 58,114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े : अमेरिका : मेम्फिस लाइब्रेरी में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, अधिकारी घायल

 ⁠

क्या है चांदी का हाल?

prices of gold and silver down today : वहीं चांदी की बात करें तो यह आज हरे निशान के साथ मार्केट में खुली है. चांदी शुरुआती दौर में 143 रुपये यानी 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 70,347 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी. सुबह 11:30 मिनट पर इसके प्राइस में गिरावट दर्ज की गई है और यह 70,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं गुरुवार के दिन चांदी 70,204 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़े :अमूल दूध के दाम गुजरात को छोड़कर बाकी सभी बाजारों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़े

चार महानगरों में 22 कैरेट सोने का भाव

gold and silver price today: 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 53,250/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 53,100/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 53,100/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 54,400/- रुपये ट्रेड कर रही है।

यह भी पढ़े: Ayodhya Ram Mandir: ‘5 घंटे में राम जन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा…’ एक कॉल से मचा हड़कंप, अलर्ट जारी

चार महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव

prices of gold and silver down today: 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 58,080/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 57,930/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 57,930/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 59,340/- रुपये ट्रेड कर रही है।

यह भी पढ़े: UPSC Notification 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां जानें आवेदन और परीक्षा से जुड़ा पूरा अपडेट

चार महानगरों में चांदी का भाव

gold and silver price today: चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 74,000/- रुपये है, मुंबई सराफा बाजार और कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 74,000/- रुपये है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 76,400/- रुपये है।

 

 

 


लेखक के बारे में