हीरो मोटोकॉर्प ने हर्षवर्धन चितले को सीईओ बनाया, पांच जनवरी को संभालेंगे कार्यभार

हीरो मोटोकॉर्प ने हर्षवर्धन चितले को सीईओ बनाया, पांच जनवरी को संभालेंगे कार्यभार

हीरो मोटोकॉर्प ने हर्षवर्धन चितले को सीईओ बनाया, पांच जनवरी को संभालेंगे कार्यभार
Modified Date: September 8, 2025 / 12:24 pm IST
Published Date: September 8, 2025 12:24 pm IST

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को कहा कि उसने हर्षवर्धन चितले को पांच जनवरी, 2026 से अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

दोपहिया वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि चितले के पास तीन दशकों से अधिक समय तक वैश्विक नेतृत्व करने का अनुभव है। उनके पास औद्योगिक स्वचालन, प्रकाश व्यवस्था, सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं और डिजिटल परिवर्तन में गहरी विशेषज्ञता है।

हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी चेयरमैन पवन मुंजाल ने कहा, ”वृद्धि को गति देने, नवाचार को बढ़ावा देने और वैश्विक परिवर्तन का नेतृत्व करने में हर्ष का उत्कृष्ट रिकॉर्ड उन्हें इस महत्वपूर्ण क्षण में हीरो मोटोकॉर्प के लिए आदर्श नेता बनाता है।”

 ⁠

हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि चितले ने सिग्निफाई के प्रकाश समाधानों के व्यवसाय के वैश्विक सीईओ के रूप में काम किया है, जहां उन्होंने 70 देशों में 12,000 कर्मचारियों का नेतृत्व किया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में