हीरो मोटोकॉर्प छोटे परिवहन वाहन पेश करने पर कर रही हैं विचार : चेयरमैन पवन मुंजाल

हीरो मोटोकॉर्प छोटे परिवहन वाहन पेश करने पर कर रही हैं विचार : चेयरमैन पवन मुंजाल

हीरो मोटोकॉर्प छोटे परिवहन वाहन पेश करने पर कर रही हैं विचार : चेयरमैन पवन मुंजाल
Modified Date: November 6, 2025 / 05:11 pm IST
Published Date: November 6, 2025 5:11 pm IST

(राजकुमार लीशांबा)

मिलान, छह नवंबर (भाषा) भारतीय दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प बाइक और स्कूटर से आगे उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पर विचार कर रही है। कंपनी भविष्य में खुद को छोटे परिवहन समाधान प्रदाता के रूप में स्थापित करना चाहती है।

कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन पवन मुंजाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा कि कंपनी ने अन्य उत्पादों के अलावा अपनी उभरती हुई व्यावसायिक इकाई विडा नई ‘नोवस’ श्रृंखला के तहत छोटे (माइक्रो) इलेक्ट्रिक चार पहिया एनईएक्स-3 का अनावरण किया है। हालांकि, कंपनी छोटी (मिनी) इलेक्ट्रिक कार खंड में प्रवेश करने पर भी विचार नहीं कर रही है।

 ⁠

वैश्विक दोपहिया वाहन प्रदर्शनी ईआईसीएमए 2025 के मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप चाहते हैं कि मैं कहूं कि हम कार खंड में उतरेंगे, तो मैं इसकी गारंटी नहीं दे रहा हूं। हां, छोटे (माइक्रो) परिवहन वाहन जरूर लाऊंगा।’’

मुंजाल से हीरो मोटोकॉर्प के छोटी इलेक्ट्रिक कार खंड में उतरने की योजना पर सवाल किया गया था।

उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘ अब हम नए, अलग परिवहन समाधान प्रदान कर रहे हैं। हमारा ध्यान ऐसे समाधान बनाने, प्रदान करने पर होगा जो भविष्य की मांग के अनुसार लोगों की व्यक्तिगत जरूरतों और आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त हों।’’

हीरो मोटोकॉर्प ने ईआईसीएमए में विडा नोवस की श्रृखला के तहत तीन उत्पादों नेक्स 1, नेक्स 2 और नेक्स 3 और एक छोटे इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन के अलावा अन्य उत्पादों का प्रदर्शन किया।

कंपनी के वैश्विक बाजार विस्तार के बारे में मुंजाल ने कहा कि दक्षिण एवं मध्य अमेरिका, अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया के बाजारों में अंतरराष्ट्रीय विस्तार शुरू करने के बाद कंपनी अब यूरोप में प्रवेश के लिए तैयार है।

मुंजाल ने कहा कि शुल्क के बावजूद हीरो मोटोकॉर्प यूरोप में विस्तार करेगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में