हीरो मोटोकॉर्प ने माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर का नया संस्करण उतारा

हीरो मोटोकॉर्प ने माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर का नया संस्करण उतारा

हीरो मोटोकॉर्प ने माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर का नया संस्करण उतारा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: July 22, 2021 7:49 pm IST

नयी दिल्ली 22 जुलाई (भाषा) प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बृहस्पतिवार को अपने माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 72,250 रुपये से शुरू है।

हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि नया माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर तीन संस्करण में उपलब्ध होंगे। जिनकी दिल्ली में शोरूम पर कीमत 72,250 रु़ 76,500 और 79,750 रुपये तय की गई है।

कंपनी ने कहा कि ये नए स्कूटर प्रोजेक्टर एलईडी हेड लाइट,डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉल अलर्ट के साथ ब्लूटूथ सुविधा और रास्ते बताने के लिए नेविगेशन समेत, हीरो कनेक्ट एप और नए डिजाईन से लैंस हैं।

 ⁠

हीरो मोटोकॉर्प के रणनीति प्रमुख मालो ले मैसन ने कहा, ‘यह नयी सुविधाएं ग्राहकों को अधिक तकनीक और सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमारे पोर्टफोलियो को बढ़ावा देने का हिस्सा हैं।’

उन्होंने कहा कि माएस्ट्रो एज 125, 125 सीसी श्रेणी का वाहन है।

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में