Hero MotoCorp का पहला E-Scooter Vida V1 लॉन्च, सिंगल चार्ज पर तय होगी 165 KM का सफर, जानें और क्या है इसकी खासियत

Hero MotoCorp का पहला E-Scooter Vida V1 लॉन्च : Hero MotoCorp Launches First E-Scooter Vida V1, Read full News

Hero MotoCorp का पहला E-Scooter Vida V1 लॉन्च, सिंगल चार्ज पर तय होगी 165 KM का सफर, जानें और क्या है इसकी खासियत

MotoCorp Launches First E-Scooter Vida V1

Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: October 7, 2022 4:51 pm IST

जयपुर :  MotoCorp Launches First E-Scooter Vida V1 दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रखते हुए शुक्रवार को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘वीडा वी1 पेश किया’ जिसकी शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये है।

Read more :  लड़कियों को फंसाकर लड़कों ने की ये घिनौनी करतूत, जानकर कांप जाएगी आपकी भी रूह 

MotoCorp Launches First E-Scooter Vida V1 कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस इस्कूटर के ‘वीडा वी1 प्लस’ और ‘विडा वी1 प्रो’ नाम से दो मॉडल पेश किये है। इन मॉडल की शोरूम कीमत क्रमशः 1.45 लाख रुपये और 1.59 लाख रुपये है। कंपनी ने दावा किया कि वीडा वी1 प्लस एक बार चार्ज होने के बाद 143 किलोमीटर तक चल सकता है जबकि वीडा वी1 प्रो मॉडल 165 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।

 ⁠

Read more : महिला टीचर ने अपने ही 13 साल के स्टूडेंट से कर ली शादी, मनाई सुहागरात और फिर हुआ ये… 

कंपनी नए शहरों में पहुंचने से पहले बेंगलुरु, दिल्ली और जयपुर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू करेगी। बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि आपूर्ति दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू की जायेगी। कंपनी के वीडा वी1 स्कूटर का घरेलू बाजार में सीधा मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस के आईक्यूब, ईथर एनर्जी, हीरो इलेक्ट्रिक और ओला इलेक्ट्रिक से होगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।