हीरो मोटोकॉर्प का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 65.24 प्रतिशत बढ़कर 1,705.65 करोड़ रुपये पर

हीरो मोटोकॉर्प का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 65.24 प्रतिशत बढ़कर 1,705.65 करोड़ रुपये पर

हीरो मोटोकॉर्प का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 65.24 प्रतिशत बढ़कर 1,705.65 करोड़ रुपये पर
Modified Date: August 6, 2025 / 08:34 pm IST
Published Date: August 6, 2025 8:34 pm IST

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड का चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 65.24 प्रतिशत बढ़कर 1,705.65 करोड़ रुपये हो गया।

सहयोगी इकाई एथर एनर्जी के आईपीओ के दौरान उसमें अपने निवेश का हिस्सा बेचने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

 ⁠

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 1,032.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत परिचालन राजस्व घटकर 9,727.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 10,210.79 करोड़ रुपये था।

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि इस तिमाही में उसकी सहयोगी कंपनी एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सफलतापूर्वक पूरा किया। एथर एनर्जी में निवेश का हिस्सा बेचने से कंपनी को 722.18 करोड़ रुपये मिले।

कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में कुल खर्च घटकर 8,541.12 करोड़ रुपये रह गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 8,973.8 करोड़ रुपये था।

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि तिमाही में उसकी कुल बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 13.67 लाख इकाई रही जबकि पिछले साल यह संख्या 15.35 लाख थी।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में