हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई में बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 4,49,755 इकाई रही

हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई में बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 4,49,755 इकाई रही

हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई में बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 4,49,755 इकाई रही
Modified Date: August 1, 2025 / 09:13 pm IST
Published Date: August 1, 2025 9:13 pm IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) देश की अग्रणी दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई 2025 में उसकी थोक बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 4,49,755 इकाई हो गई।

एक साल पहले इसी अवधि में उसने 3,70,274 इकायों की बिक्री की थी।

 ⁠

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री जुलाई 2024 के 3,47,535 इकाई के मुकाबले इस बार बढ़कर 4,12,397 इकाई हो गई।

कंपनी ने कहा कि जुलाई में निर्यात भी बढ़कर 37,358 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले यह 22,739 इकाई था।

कंपनी ने कहा कि खुदरा गतिविधि स्थिर रही और आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए आने वाले महीनों में बिक्री बढ़ने का अनुमान है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में