नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) प्रमुख निजी इक्विटी कंपनी, कार्लाइल समूह समर्थित हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के पहले दिन बुधवार को तीन प्रतिशत अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, पेशकश किये गये 9,14,23,354 शेयरों के मुकाबले 30,78,369 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए खंड को चार प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को चार प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को एक प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 2,598 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का 8,750 करोड़ रुपये का आईपीओ 14 फरवरी को बंद होगा।
कंपनी ने आईपीओ के लिए 674-708 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण अनुराग
अनुराग