विदेशों के ऊंचे भाव, स्थानीय बाजार में मांग निकलने से तेल- तिलहन बाजार में मजबूती बरकरार | High prices in foreign countries, demand in local market continue to strengthen oil-oilseed market

विदेशों के ऊंचे भाव, स्थानीय बाजार में मांग निकलने से तेल- तिलहन बाजार में मजबूती बरकरार

विदेशों के ऊंचे भाव, स्थानीय बाजार में मांग निकलने से तेल- तिलहन बाजार में मजबूती बरकरार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : March 9, 2021/2:14 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख तथा स्थानीय बाजार में शादी विवाह, त्यौहारों की मांग बढ़ने और स्टॉक की कमी से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को लगभग सभी खाद्य तेलों के भाव में सुधार का रुख रहा और भाव लाभ दर्शाते बंद हुए।

बाजार जानकार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत की तेजी रही जिसका स्थानीय कारोबार, कीमतों पर भी असर हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रमुख उत्पादक देश, अर्जेन्टीना और ब्राजील में शुष्क मौसम स्थिति के कारण सोयाबीन का उत्पादन प्रभावित होने से पूरे विश्व में हल्के तेलों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। त्यौहारों और शादी विवाह की मांग बढ़ने से सरसों, मूंगफली, बिनौला, तिल, सीपीओ एवं पामोलीन, सोयाबीन सहित मक्का खल में भी तेजी रही।

सूत्रों ने कहा कि तिलहन फसलों को सरकार का समर्थन मिलता रहा और सरसों एवं सोयाबीन को चालू सत्र जैसा समर्थन जारी रहा तो किसानों का भरोसा बढ़ेगा और देश में तिलहन फसलों का बढ़ा हुआ उत्पादन हमें आत्मनिर्भरता की ओर ले जायेगा। सरकार को तिलहनों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करते हुये इनकी बाजार स्थिति और परिदृश्य पर गौर करना चाहिये। आमतौर पर पर तिलहन में किसानों को कई बार एमएसपी नहीं मिलता है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 5,900 – 5,950 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 6,120- 6,185 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,950 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,400 – 2,460 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,045 -2,135 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,175 – 2,290 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 14,000 – 17,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,100 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,250 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,100 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,250 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये।

पामोलिन कांडला 12,000 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी 5,410 – 5,460 रुपये,

लूज में 5,260- 5,310 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 3,550 रुपये

भाषा राजेश राजेश महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)