Indore Contaminated Water: देश के सबसे स्वच्छ शहर में दूषित पानी पीने से 12 लोगों की मौत, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे प्रभावित क्षेत्र, पीड़ित परिवारों का मंत्री के सामने फूटा गुस्सा
देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 12 लोगों की मौत की जानकारी मिली है।
Indore Contaminated Water/ image source: x
- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे भागीरथपुरा क्षेत्र
- अलग अलग दोपहिया वाहनों पर अधिकारियों को साथ लेकर निकले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
- घर-घर जाकर मृतकों के परिजनों और पीड़ित परिवारों से कर रहे मुलाकात
Indore Contaminated Water: इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 12 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। इनमें से 11 मृतकों के नामों की पुष्टि उनके परिजन कर चुके हैं। वहीं, अब तक 162 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। यह घटना इलाके में भारी चिंता और डर का कारण बन गई है।
डॉक्टर मोहन यादव ने किया निरीक्षण
बुधवार शाम को डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे और उन्होंने अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने स्थिति की गंभीरता पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि, ऐसी स्थिति फिर कभी निर्मित न हो, आप सब इसके व्यापक प्रबंध करने में जुटें। उन्होंने कहा कि मामले में जिम्मेदार बड़े अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे भागीरथपुरा क्षेत्र
वहीं अब खबर आ रही है कि, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी भागीरथपुरा पहुंचे। मंत्री ने अधिकारियों के साथ अलग-अलग दोपहिया वाहनों पर दौरा कर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और घर-घर जाकर मृतकों के परिजनों तथा पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं।
कांग्रेस ने मांगा विजयवर्गीय का इस्तीफा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए X पर लिखा- @drmohanyadav51 जी, यह क्या तमाशा कर रही है आपकी सरकार और आपके मंत्री। न पीड़ितों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, न संवेदना, ऊपर से आपके अहंकारी मंत्री अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। थोड़ी सी भी शर्म बची है तो ऐसे बदतमीज मंत्रियों से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा लीजिए।

Facebook



