Switzerland Blast: नए साल के जश्न के बीच जोरदार धमाका! लाशों के ढेर में बदला लग्जरी बार, मच गई चीख-पुकार, देखें वीडियो
Switzerland Blast: स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना अल्पाइन स्की रिसॉर्ट में न्यू ईयर के मौके पर कॉन्स्टेलेशन बार में विस्फोट हुआ। पुलिस ने पुष्टि की है कि कई लोग घायल हुए और कुछ की मौत हुई। प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और इलाके को सील किया।
Switzerland Blast/ Image Source : IBC24
- स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान विस्फोट।
- धमाके में कई लोग घायल और कुछ की मौत।
- पुलिस और इमरजेंसी टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और इलाके को सील किया।
Switzerland Blast : स्विट्जरलैंड : स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना स्थित एक लग्जरी अल्पाइन स्की बार में नए साल के जश्न के दौरान हुआ है। विस्फोट में कई लोगों के घायल होने और कुछ के मारे जाने की जानकारी मिली है। स्विस पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर तुरंत पहुंचीं और रहत कार्य शुरू किया।
Switzerland Blast : न्यू ईयर जश्न के दौरान हुआ धमका
मिली जानकारी के अनुसार यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार रात 1:30 बजे हुआ। धमाका कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ, जहां न्यू ईयर ईव का जश्न चल रहा था और बार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। इमरजेंसी टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है वहीं कुछ के मारे जाने की खबर है। सुरक्षा कारणों की वजह से विस्फोट स्थल और आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। फ़िलहाल फॉरेंसिक टीम मौके पर सबूत जुटा रही है और बार में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। Switzerland Blast
बड़ी संख्या में आते है पर्यटक
आपको बता दे की क्रांस-मोंटाना स्विट्जरलैंड के आल्प्स पर्वत क्षेत्र में स्थित प्रमुख लग्जरी स्की रिसॉर्ट है। यह शहर बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर है और जनवरी के अंत में यहां FIS वर्ल्ड कप स्पीड स्कीइंग प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है। रिसॉर्ट में सर्दियों और नए साल के समय बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।Switzerland Blast

Facebook



