हिमाचल के मुख्यमंत्री ने मंडी में हवाई अड्डे के लिए केंद्र से 1,000 करोड़ रुपये मांगे

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने मंडी में हवाई अड्डे के लिए केंद्र से 1,000 करोड़ रुपये मांगे

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने मंडी में हवाई अड्डे के लिए केंद्र से 1,000 करोड़ रुपये मांगे
Modified Date: May 31, 2023 / 05:16 pm IST
Published Date: May 31, 2023 5:16 pm IST

शिमला, 31 मई (भाषा) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से मंडी जिले में नए हवाई अड्डे के लिए 1,000 करोड़ रुपये और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 400 रुपये देने का आग्रह किया है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंगलवार शाम को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार हवाई अड्डा परियोजनाओं के लिए कोष जारी करने का आग्रह किया।

 ⁠

उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं के तहत नए ऋणों को सीमित करने के निर्णय की समीक्षा करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ‘इस फैसले पर पुनर्विचार से विभिन्न क्षेत्रों के विकास में मदद मिलेगी।’

राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने भानुपाली-बिलासपुर-लेह रेल परियोजना को 100 प्रतिशत केंद्रीय वित्तपोषित घोषित करने या बेरी तक के विस्तार के लिए राजस्व-साझाकरण तंत्र की संभावनाएं तलाशने का आग्रह किया।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में