हिंदुस्तान जिंक, एईएसआईआर टेक्नोलॉजीज में अगली पीढ़ी की जस्ता बैटरी विकसित करने के लिए साझेदारी

हिंदुस्तान जिंक, एईएसआईआर टेक्नोलॉजीज में अगली पीढ़ी की जस्ता बैटरी विकसित करने के लिए साझेदारी

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2024 / 02:27 PM IST
,
Published Date: June 21, 2024 2:27 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने अगली पीढ़ी की जस्ता बैटरियां विकसित करने के लिए अमेरिका की एईसर टेक्नोलॉजीज, इंक. के साथ साझेदारी की है।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने शुक्रवार को बयान में कहा कि कंपनी ने अगली पीढ़ी की जस्ता (जिंक) बैटरी प्रौद्योगिकियों में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी एईसर टेक्नोलॉजीज, इंक. के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य बैटरी विनिर्माण में प्रमुख कच्चे माल- जस्ता का पसंदीदा आपूर्तिकर्ता बन सके।

कंपनी ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में जस्ता के उभरते अनुप्रयोगों की खोज की दिशा में कंपनी के प्रयासों के अनुरूप है। कंपनी ने कहा कि जस्ता बैटरियां अपने संक्षारण प्रतिरोध, लागत प्रभावशीलता, पुनर्चक्रण, स्थिरता और पर्यावरण अनुकूलता के कारण ऊर्जा भंडारण में क्रांति ला रही हैं।

एचजेडएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण मिश्रा ने कहा, “एईसर टेक्नोलॉजीज के साथ यह साझेदारी उभरते स्वच्छ प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हमारे चल रहे विकासात्मक कार्य में एक और कदम है।”

भाषा अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)