हिंदुस्तान जिंक ने खदानों में ईवी ट्रक की तैनाती शुरू की |

हिंदुस्तान जिंक ने खदानों में ईवी ट्रक की तैनाती शुरू की

हिंदुस्तान जिंक ने खदानों में ईवी ट्रक की तैनाती शुरू की

:   Modified Date:  December 14, 2023 / 08:34 PM IST, Published Date : December 14, 2023/8:34 pm IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी एक खदान में ईवी (विद्युत चालित) ट्रक की तैनाती शुरू कर दी है।

कंपनी ने इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज के साथ साझेदारी में आधिकारिक तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का पहला बेड़ा शुरू किया है।

भारतीय परिस्थितियों के लिए तैयार किए गए, इन ट्रकों में प्रत्येक की उल्लेखनीय 55-टन वजन ढोने की क्षमता है, साथ ही प्रभावशाली चार्जिंग क्षमता भी है, जो केवल 90 मिनट में 20 से 100 प्रतिशत तक जा सकती है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘मुरुगप्पा समूह के ईवी उद्यम आईपीएल टेक इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड से प्राप्त, इन विश्वसनीय ईवी ट्रकों ने पहले ही भारतीय सड़कों पर दो साल से अधिक के सफल संचालन के साथ अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।’’

यह साझेदारी वर्ष 2050 तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हिंदुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)