हिताची एबीबी पावर ग्रिड को भारतीय रेल से ट्रांसफामर आपूर्ति के लिये 160 करोड़ का आर्डर मिला

हिताची एबीबी पावर ग्रिड को भारतीय रेल से ट्रांसफामर आपूर्ति के लिये 160 करोड़ का आर्डर मिला

हिताची एबीबी पावर ग्रिड को भारतीय रेल से ट्रांसफामर आपूर्ति के लिये 160 करोड़ का आर्डर मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: March 10, 2021 11:13 am IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिताची एबीबी पॉवर ग्रिड्स को भारतीय रेलवे से ट्रांसफार्मर की आपूर्ति के लिये 160 करोड़ रुपये का आर्डर हासिल हुआ है।

कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘‘हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स ने भारत में भारत सरकार के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव मैन्युफैक्चर्र, चित्तरंजन लोकोमोटिव वक्स्र् (सीएलडल्यू) और सेंट्रल आर्गनाइजेशन फार रेल इलेक्ट्रिफिकेशन (सीओआरई) से भारतीय रेलवे के लिये पावर इलेक्ट्रिक फ्रेट लोकोमोटिव्ज के लिये 160 करोड़ रुपये का आर्डर प्राप्त हुआ है।

सीएलडब्ल्यू के वक्तव्य के मुताबिक हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स भारतीय रेल की सबसे ज्यादा सफल लोकोमोटिव श्रेणी के डब्ल्यएजी-9 के लिये ट्रैक्सन ट्रांसफार्मर उपलब्ध करायेगी। इन लोकोमोटिव को भारतीय रेल क्षेत्र में माल ढुलाई में वृद्धि को देखते हुये इन्हें विकसित किया गया।

 ⁠

हिताची एबीबी पॉवर ग्रिड्स भारतीय शेयर बाजार में एबीबी पावर प्रॉडक्ट्स एण्ड सिस्ट्रस इंडिया लिमिटेड के नाम से सूचीबद्ध है।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में