हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया को एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी से मिला 100 करोड़ रुपये का ठेका

हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया को एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी से मिला 100 करोड़ रुपये का ठेका

हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया को एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी से मिला 100 करोड़ रुपये का ठेका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: October 8, 2020 7:03 am IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) से 100 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है।

कंपनी के एक बयान में कहा कि यह परियोजना एचआरआरएल की बाड़मेर रिफाइनरी में मिशन-क्रिटिकल पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान करेगी।

बयान में कहा गया कि एचआरआरएल राजस्थान सरकार तथा सरकारी कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है।

 ⁠

हिताची एबीबी ने कहा कि परियोजना का लक्ष्य स्वच्छ ईंधन के साथ ही कपड़ा, पैकेजिंग और पेट्रोलियम उद्योग के लिये कच्ची सामग्री तैयार करना है।

कंपनी ने कहा कि इस परियोजना से निर्माण के दौरान रोजगार के करीब एक हजार प्रत्यक्ष अवसर और 40 हजार तक परोक्ष अवसर सृजित होंगे।

भाषा सुमन

सुमन


लेखक के बारे में