हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने ‘कैश रिसाइक्लिंग मशीन’ के विनिर्माण के लिये कारखाना लगाया |

हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने ‘कैश रिसाइक्लिंग मशीन’ के विनिर्माण के लिये कारखाना लगाया

हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने ‘कैश रिसाइक्लिंग मशीन’ के विनिर्माण के लिये कारखाना लगाया

: , January 27, 2023 / 04:36 PM IST

बेंगलुरु, 27 जनवरी (भाषा) हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने शुक्रवार को ‘कैश रिसाइक्लिंग मशीन’ (सीआरएम) के विनिर्माण के लिये कारखाने का उद्घाटन किया। कंपनी की योजना आने वाले समय में यहां 400 से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की है।

यह संयंत्र 1,08,000 वर्गफुट क्षेत्र में फैला है और इसकी मदद से कंपनी 1,000 सीआरएम प्रतिमाह की मौजूदा उत्पादन क्षमता को तीन गुना कर सकेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सीआरएम के मूल इंजन का स्थानीयकरण किया गया है और अब इन्हें पूरी तरह से तैयार भी भारत में ही किया जाएगा। इसमें बताया गया कि इस नए संयंत्र में उच्च स्तर का स्वचालन है।

हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक योशिहिरो नाकातानी ने कहा कि अनुमान है कि 2024 तक दुनियाभर में 11 लाख से अधिक ‘कैश रिसाइक्लिंग मशीन’ लगाये जा सकते हैं।

भाषा मानसी रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)