हिताची वंतारा ने दो लाख डॉलर का निवेश किया

हिताची वंतारा ने दो लाख डॉलर का निवेश किया

हिताची वंतारा ने दो लाख डॉलर का निवेश किया
Modified Date: April 8, 2024 / 10:21 pm IST
Published Date: April 8, 2024 10:21 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) जापान की कंपनी हिताची की अनुषंगी हिताची वंतारा ने सोमवार को कहा कि उसने अपने कई भारतीय ग्राहकों की साइट पर नए डेटा भंडारण समाधान स्थापित करने के लिए दो लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.67 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश किया है।

कंपनी ने कहा कि हिताची वंतारा भारत में अपने चुनिंदा ग्राहकों के साथ उनके डेटा केंद्रों पर हिताची वीएसपी ई90 मशीनें स्थापित करने के लिए साझेदारी करेगी।

उत्पाद प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत की गई इस पहल से भारतीय ग्राहकों की क्षमताओं और सेवाओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 ⁠

कंपनी ने बयान में कहा कि चयनित साझेदारों – सीटीएपी सिस्टम्स, पीसी सॉल्यूशंस, ओरिसेंक टेक्नोलॉजीज और हिताची सिस्टम्स इंडिया – ने पहले ही हिताची वीएसपी ई90 मशीनें हासिल कर ली हैं और उन्हें डेटा केंद्रों में स्थापित कर दिया गया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में