एचएमपीएल ने बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं शुरू करने के लिए बनाई अनुषंगी कंपनी

एचएमपीएल ने बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं शुरू करने के लिए बनाई अनुषंगी कंपनी

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 05:35 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 05:35 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (एचएमपीएल) ने बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं शुरू करने के लिए एक नई शाखा बनाने की बुधवार को घोषणा की।

कंपनी ने पिछले महीने आंध्र प्रदेश में 2,500 करोड़ रुपये के निवेश से 500 मेगावाट की सौर परियोजना और जनवरी में महाराष्ट्र के सोलापुर में 1.2 गीगावाट क्षमता का सौर पार्क स्थापित करने की अपनी योजना के बारे में जानकारी दी थी।

एचएमपीएल ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘…हजूर न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बनाई गई है…एचएमपीएल को छोड़कर किसी भी प्रवर्तक/प्रवर्तक समूह/समूह कंपनियों का इस इकाई से कोई लेनादेना नहीं है।’’

कंपनी ने कहा, अनुषंगी कंपनी को बिजली और हरित ऊर्जा व्यवसाय के निष्पादन के लिए बनाया गया है।

मुंबई स्थित एचएमपीएल अक्षय ऊर्जा और सड़क परियोजनाओं के निर्माण में इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण सेवाएं प्रदान करती है।

भाषा राजेश राजेश निहारिका

निहारिका