मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया ।
उन्होंने प्रदेश सरकार से वित्तीय सहायता, रोजगार और खेलों के बुनियादी ढांचे समेत हरसंभव मदद का वादा भी किया ।
मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था ।
इस मौके पर कप्तान दीपिका ने कहा कि ये खिलाड़ी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी निभा रहीं हैं लिहाजा नियमित आर्थिक सहायता और आवासीय सुविधा जरूरी है । उन्होंने कहा ,‘‘हम कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं । हमें सहयोग और मौके चाहिये ।’’
भाषा मोना नमिता
नमिता