नोएडा हवाई अड्डे पर रेस्तरां, कैफे निर्माण, परिचालन का ठेका एचएमएसहोस्ट इंडिया को

नोएडा हवाई अड्डे पर रेस्तरां, कैफे निर्माण, परिचालन का ठेका एचएमएसहोस्ट इंडिया को

  •  
  • Publish Date - March 28, 2024 / 03:16 PM IST,
    Updated On - March 28, 2024 / 03:16 PM IST

नोएडा, 28 मार्च (भाषा) नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एनआईएएल) ने जेवर में निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर रेस्तरां, कैफे और खान-पान की अन्य दुकानों के निर्माण और परिचालन का ठेका एचएमएसहोस्ट इंडिया को दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एचएमएसहोस्ट इंडिया वैश्विक यात्रा कंपनी एवोल्टा एजी की अनुषंगी कंपनी है। इस कंपनी के 75 देशों के 1,200 स्थानों पर 5,500 बिक्री केंद्रों हैं।

एनआईएएल ने खान-पान संबंधी दूसरा ठेका दिया है।

एनआईएएल उत्तर प्रदेश सरकार, नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यीडा (यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) का संयुक्त उपक्रम है।

इससे पहले, एनआईएएल ने हवाई अड्डे पर एक विश्वस्तरीय लाउंज के साथ-साथ बहु-व्यंजन वाले भोजन और पेय केंद्र स्थापित करने के लिए छह मार्च को टीएफएस के साथ समझौता किया था।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में दिल्ली से लगभग 75 किलोमीटर दूर स्थित हवाई अड्डे पर इस साल के अंत तक उड़ानों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

भाषा अनुराग अजय

अजय