एचएमएसआई ने खराब वायरिंग ठीक करने के लिए सीबीआर650आर बाइक वापस मंगाई

एचएमएसआई ने खराब वायरिंग ठीक करने के लिए सीबीआर650आर बाइक वापस मंगाई

एचएमएसआई ने खराब वायरिंग ठीक करने के लिए सीबीआर650आर बाइक वापस मंगाई
Modified Date: January 20, 2026 / 09:54 pm IST
Published Date: January 20, 2026 9:54 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी सीबीआर 650आर मोटरसाइकिल की कुछ इकाइयों को वापस मंगा रही है।

दोपहिया वाहन विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि वैश्विक बाजार की कार्रवाई के अनुरूप 16 दिसंबर, 2024 से चार मई, 2025 के बीच विनिर्मित कुछ इकाइयां इससे प्रभावित हो सकती हैं।

 ⁠

होंडा मोटरसाइकिल ने कहा, ”कंपनी ने पाया है कि कुछ इकाइयों में इंडिकेटर का एक वायरिंग हिस्सा धातु के घटक से रगड़ खा सकता है, और समय के साथ कंपन के कारण इसमें शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इससे कुछ लाइट काम करना बंद कर सकती हैं।”

बयान में आगे कहा गया कि एहतियाती कदम के तौर पर ग्राहकों को यह जांचने की सलाह दी जाती है कि क्या उनकी मोटरसाइकिल प्रभावित निर्माण अवधि के भीतर आती है।

कंपनी ने कहा कि यदि वाहन प्रभावित श्रेणी में है, तो ग्राहकों से अनुरोध है कि वे वाहन के निरीक्षण के लिए अपने नजदीकी ‘बिगविंग’ डीलरशिप पर जाएं। अगर जरूरी हुआ तो प्रभावित हिस्सों को मुफ्त में बदला जाएगा, चाहे वाहन की वारंटी की स्थिति कुछ भी हो। हालांकि, एचएमएसआई ने यह नहीं बताया कि कितनी इकाइयों को वापस मंगाया जा रहा है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में