एचएमएसआई की बिक्री मई में सात प्रतिशत घटकर 3,29,393 इकाई रही

एचएमएसआई की बिक्री मई में सात प्रतिशत घटकर 3,29,393 इकाई रही

एचएमएसआई की बिक्री मई में सात प्रतिशत घटकर 3,29,393 इकाई रही
Modified Date: June 2, 2023 / 02:34 pm IST
Published Date: June 2, 2023 2:34 pm IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की कुल बिक्री मई 2023 में सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत घटकर 3,29,393 इकाई रही।

एचएमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी की बिक्री मई 2022 में 3,52,893 इकाई थी।

पिछले महीने होंडा मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 3,11,144 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,20,857 इकाई थी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका निर्यात घटकर 18,249 इकाई रह गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में