होंडा कार्स की घरेलू बिक्री अप्रैल में 23 प्रतिशत घटकर 3,360 इकाई पर

होंडा कार्स की घरेलू बिक्री अप्रैल में 23 प्रतिशत घटकर 3,360 इकाई पर

होंडा कार्स की घरेलू बिक्री अप्रैल में 23 प्रतिशत घटकर 3,360 इकाई पर
Modified Date: May 1, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: May 1, 2025 8:41 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) होंडा कार्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि अप्रैल में उसकी घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 23 प्रतिशत घटकर 3,360 इकाई रही।

वाहन विनिर्माता कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में डीलरों को 4,351 इकाइयों की आपूर्ति की थी।

 ⁠

पिछले महीने निर्यात घटकर 1,511 इकाई रह गया, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह संख्या 6,516 इकाई थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में