शहद का उत्पादन 2020-21 में बढ़कर 1.25 लाख टन हुआ

शहद का उत्पादन 2020-21 में बढ़कर 1.25 लाख टन हुआ

शहद का उत्पादन 2020-21 में बढ़कर 1.25 लाख टन हुआ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: November 11, 2021 10:00 pm IST

नयी दिल्ली 11 नवंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में शहद का उत्पादन वर्ष 2020-21 में 1.25 लाख मीट्रिक टन हो गया। वर्ष 2013-14 में यह 76,150 मीट्रिक टन था।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने नागालैंड स्थित केंद्रीय बागवानी संस्थान में किसान भवन का लोकार्पण व मधुमक्खी पालक सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केंद्र छोटे और मध्यम किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 ⁠

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में तोमर ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र की जलवायु कृषि के अनुकूल है। बागवानी फसलों विशेषकर फल-सब्जियों, फूलों और मसालों की खेती के लिए यह क्षेत्र आदर्श है।

पूर्वोत्तर क्षेत्र के लघु व सीमांत किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की मध्य क्षेत्र योजना के तहत केंद्रीय बागवानी संस्थान, नागालैंड की स्थापना की गई थी। यह संस्थान बागवानी के विकास और किसानों के उत्थान के लिए स्थापित किया गया था।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में