होजरी कंपनी डॉलर ने वित्त वर्ष 2016-17 में किया 906 करोड़ रुपए का कारोबार

होजरी कंपनी डॉलर ने वित्त वर्ष 2016-17 में किया 906 करोड़ रुपए का कारोबार

  •  
  • Publish Date - June 3, 2017 / 06:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

देश की जानीमानी होजरी कंपनी डॉलर ने वित्तवर्ष 2016-2017 में 906 करोड़ रुपए का कारोबार किया है जो पिछले वित्तवर्ष से 9.15 फीसदी ज्यादा है। साथ ही कंपनी ने आखिरी तिमाही में भी अच्छा कारोबार किया । कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद गुप्ता ने कहा कि कपास के गिरते दाम और नोटबंदी के असर के बावजूद भी बेहतर प्रोडक्शन किया और ज्यादा मुनाफा कमाया है। कंपनी का कहना की होजरी के बिजनस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बाद भी डॉलर इंडस्ट्रीज लगातार नए मुकाम हासिल कर रही है।

साल 2009 में देशभर में कंपनी के 550 डिस्ट्रीब्यूटर थे जिनकी संख्या अब 850 से ज्यादा हो चुकी है, जिसके चलते कंपनी अब तक देश के 88 फीसदी बाजार में अपनी पहुंच बना चुकी है. वहीं आने वाले वक्त में कंपनी का फोकस हायर क्लास कैटेगरी के बीच अपने ब्रांड की लोकप्रियता बढ़ाने पर है। डॉलर इंडस्ट्रीज देश की टॉप थ्री होजरी ब्रांड में शामिल है. कंपनी की चार मेनुफेक्चरिंग यूनिट हैं. जो कोलकाता, तिरूपुर, दिल्ली और लुधियाना में संचालित हैं.