होटल संगठन ने क्षेत्र को संकट से उबारने के लिये प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा

होटल संगठन ने क्षेत्र को संकट से उबारने के लिये प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा

  •  
  • Publish Date - February 10, 2021 / 03:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) होटल और रेस्तरां संगठनों का महासंघ एफचआरएआई ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है ताकि उन्हें उद्योग की समस्याओं से अवगत कराया जा सके और कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट से पार पाने के लिये राहत उपलब्ध कराने का आग्रह किया जा सके।

एफएचआरएआई (फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टुरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने एक बयान में कहा कि उद्योग संगठन ने बजट को लेकर निराशा जताते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मिलने के लिये समय मांगा है।

संगठन ने कहा कि क्षेत्र विशेष के लिये प्रोत्साहन पैकेज के बिना देश में कम-से-कम 30 से 40 प्रतिशत रेस्तरां और 20 से 30 प्रतिशत होटल कारोबार बंद करने के हालत में पहुंच गये हैं। इससे लाखों रोगजार पर असर पड़ेगा।

एफएचआरएआई के उपाध्यक्ष गुरबख्श सिंह कोहली ने ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री हमेशा भारत की पर्यटन क्षमता के मजबूत पैरोकार रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह हमारी समस्याओं को समझेंगे और उद्योग के मसलों का समाधान करेंगे जिसके लिये हमने उनसे मिलने का समय मांगा है।’’

भाषा रमण मनोहर

मनोहर