How to withdraw cash without card: SBI यूजर्स ध्यान दें.. अब बिना ATM Card के भी निकाल सकेंगे पैसे, यहां जानें पूरा प्रोसेस
How to withdraw cash without card: SBI यूजर्स ध्यान दे.. अब बिना ATM Card के भी निकाल सकेंगे पैसे, यहां जानें पूरा प्रोसेस
How to withdraw cash without card
How to withdraw cash without card: क्या आपका भी खाता SBI बैंक में है और आपके पास एटीएम नहीं है या एटीएम की डेट एक्सपायर हो गया है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने YONO App को UPI से जोड़ा है। ऐसे में अब बिना क्रेडिट कार्ड के भी आसानी से एटीएम से कैश विड्रॉ किया जा सकता है। इस फीचर को इंटर पेएबल कार्डलेस कैश विथड्रावल (ICCW) कहा जाता है। यह फीचर सभी एटीएम पर मौजूद है। बैंक ने कहा कि इस नए फीचर से एटीएम कार्ड के क्लोनिंग से हो रहे धोखाधड़ी को रोका जा सकता है। आइए जानते हैं कि आप बिना ATM Card के कैसे कैश निकाल पाएंगे..
Read more: UP Police Retirement: खतरे में आई इन पुलिसकर्मियों की नौकरी, ऐसी कमियां पाए जाने पर हो सकते हैं रिटायर
ATM Card के बिना कैसे निकाले एटीएम से कैश
- ATM Card के बिना कैश निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपेन पोन में योनो ऐप को ओपन करना है।
- अब आपको ‘Cash Withdrawal’ सेक्शन को सेलेक्ट करना है।
- अब आप जितना कैश निकालना चाहते हैं उतना अमाउंट दर्ज करें।
- इसके बाद अब आप अपने एटीएम को सेलेक्ट करें।
Read more: CG News: चुनाव से करोड़ों का शराब-गांजा जब्त, आपके इलाके में भी हो रही अवैध बिक्री तो इस नंबर पर करें शिकायत
- अब एक QR कोड जनरेट होगा। फिर उस QR कोड को स्कैन करना है।
- QR कोड को स्कैन करने के बाद आप अपना UPI ID और UPI PIN दर्ज करें।
- UPI PIN दर्ज करने के बाद आप जैसे ही सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके अकाउंट से कैश डिस्पर्स हो जाएगा।

Facebook



