एचपीसीएल को जून तिमाही में 6,203.9 करोड़ रुपये का लाभ |

एचपीसीएल को जून तिमाही में 6,203.9 करोड़ रुपये का लाभ

एचपीसीएल को जून तिमाही में 6,203.9 करोड़ रुपये का लाभ

:   Modified Date:  August 2, 2023 / 10:14 PM IST, Published Date : August 2, 2023/10:14 pm IST

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6,203.90 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।

एचपीसीएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 10,196.94 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

एचपीसीएल ने बताया कि जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही के 3,222.62 करोड़ रुपये की तुलना में यह लाभ 92 प्रतिशत ज्यादा है।

हालांकि आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय दो प्रतिशत घटकर 1.18 लाख करोड़ रुपये रही। लेकिन विपणन मार्जिन बेहतर होने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

भाषा अनुराग रमण प्रेम

प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)