एचपीसीएल का समेकित लाभ मार्च तिमाही में 79 प्रतिशत बढ़ा |

एचपीसीएल का समेकित लाभ मार्च तिमाही में 79 प्रतिशत बढ़ा

एचपीसीएल का समेकित लाभ मार्च तिमाही में 79 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  May 12, 2023 / 09:07 PM IST, Published Date : May 12, 2023/9:07 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का समेकित शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च 2023 में 79 प्रतिशत उछलकर 3,608.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एचपीसीएल ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 2,018.45 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 6,980.23 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है। इसकी वजह यह है कि वित्त वर्ष की पहली छमाही में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लागत के अनुरूप बढ़ोतरी न करने से उसे भारी नुकसान हुआ है।

एचपीसीएल ने अब भी इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से उसे परिचालन मार्जिन सुधारने में मदद मिली है। पेट्रोल और डीजल के दाम छह अप्रैल, 2022 से ही स्थिर बने हुए हैं।

पेट्रोलियम कंपनी की बिक्री आय वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये हो गई। रिफाइनिंग राजस्व बढ़ने से कंपनी की आमदनी बढ़ी है।

समूचे वित्त वर्ष में एचपीसीएल की आय 4.64 लाख करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले यह 3.72 लाख करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी ने कच्चे तेल के शोधन पर 12.09 डॉलर प्रति बैरल कमाए जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 7.19 डॉलर प्रति बैरल था।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)