एचपीसीएल का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत घटकर 1,795 करोड़ रुपये पर

एचपीसीएल का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत घटकर 1,795 करोड़ रुपये पर

एचपीसीएल का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत घटकर 1,795 करोड़ रुपये पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: May 19, 2022 7:42 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस दौरान उच्च रिफाइनरी मार्जिन के लाभ को वाहन ईंधन की बिक्री पर हुए नुकसान ने खत्म कर दिया।

कंपनी का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च 2022 में 1,795.26 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,017.96 करोड़ रुपये था।

 ⁠

एचपीसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पुष्प कुमार जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में प्रति बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 12.44 डॉलर की कमाई की, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 8.11 डॉलर था।

हालांकि, ये लाभ पेट्रोल, डीजल और घरेलू एलपीजी की बिक्री पर हुए नुकसान से खत्म हो गया।

एचपीसीएल और सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी पेट्रोलियम कंपनियों ने कच्चे तेल की लागत में भारी बढ़ोतरी होने के बावजूद रिकॉर्ड अवधि तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा।

कंपनी के निदेशक (वित्त) रजनीश नारंग ने कहा कि मूल्य निर्धारण को लेकर चिंताएं हैं, जो चौथी तिमाही के नतीजों में भी साफ दिखती हैं। उन्होंने कहा कि इस समय कीमतें काफी अस्थिर हैं और बढ़ी हुई कीमतों का कुछ भार उपभोक्ताओं पर डालने पर विचार किया जा रहा है।

जोशी ने कहा कि कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष (अप्रैल 2021 से मार्च 2022) में 3.72 लाख करोड़ रुपये की आय के साथ 6,382.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

यह आंकड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष में 2.69 लाख करोड़ रुपये की आय के साथ 10,663.88 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के रूप में था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में