एचएसबीसी सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटेन अनुषंगी को खरीदेगा |

एचएसबीसी सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटेन अनुषंगी को खरीदेगा

एचएसबीसी सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटेन अनुषंगी को खरीदेगा

: , March 13, 2023 / 01:40 PM IST

लंदन, 13 मार्च (एपी) ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने विफल हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक यूके की बिक्री एचएसबीसी को करने में मदद दी है और 8.1 अरब डॉलर के जमा की सुरक्षा भी सुनिश्चित की है।

ब्रिटेन के अधिकारी कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के विफल होने के बाद इसकी ब्रिटेन अनुषंगी के लिए खरीदार खोजने में जुटे हुए थे।

ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह, सरकार और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने सिलिकॉन वैली बैंक यूके की निजी बिक्री एचएसबीसी को करने में मदद दी। जमा की सुरक्षा की जाएगी, इसमें करदाताओं से सहयोग नहीं लिया जाएगा।

एचएसबीसी ने कहा कि वह सिलिकॉन वैली बैंक यूके का अधिग्रहण करेगा।

एपी

मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)