एचटी मीडिया को चौथी तिमाही में 19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

एचटी मीडिया को चौथी तिमाही में 19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

एचटी मीडिया को चौथी तिमाही में 19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: June 18, 2021 12:11 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) एचटी मीडिया ने बीते वित्त वर्ष की 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 19.09 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।

हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 188.72 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 24.9 प्रतिशत घटकर 349 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 465 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

एचटी मीडिया की चेयरपर्सन तथा संपादकीय निदेशक शोभना भरतिया ने कहा कि पिछले पूरे साल के दौरान महामारी की चुनौतियों के बावजूद हमारी ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) सकारात्मक रही। वर्ष की दूसरी छमाही में राजस्व प्रदर्शन बेहतर होने और लागत में किफायत बरते जाने से स्थिति में सुधार आया।

भरतिया ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण 2021-22 की पहली तिमाही में हालांकि, कारोबार पर असर होगा। लेकिन इसके बाद अब जबकि संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है, लॉकडाउन उठने लगे हैं तथा टीकाकरण की रफ्तार तेज होने से अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार आयेगा।

बीएसई में कंपनी का शेयर 2.37 प्रतिशत के नुकसान से 26.80 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में