एचटी मीडिया का दिसंबर तिमाही में घाटा बढ़कर 24 करोड़ रुपये पर
एचटी मीडिया का दिसंबर तिमाही में घाटा बढ़कर 24 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) मीडिया कंपनी एचटी मीडिया लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 23.70 करोड़ रुपये हो गया। नए श्रम कानूनों के लागू होने से जुड़े प्रावधानों के कारण घाटा बढ़ा है।
वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 3.24 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
मीडिया समूह ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अक्टूबर- दिसंबर तिमाही में नए श्रम कानूनो के कार्यान्वयन में बदलाव से 39.91 करोड़ रुपये का वृद्धिशील प्रभाव और 39 लाख रुपये का असाधारण नुकसान हुआ है।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1.4 प्रतिशत बढ़कर 496.61 करोड़ रुपये हो गई।
पिछली तिमाही में एचटी मीडिया लिमिटेड की मुद्रण और प्रकाशन से आय 2.07 प्रतिशत बढ़कर 394.84 करोड़ रुपये हो गई।
एचटी मीडिया की चेयरपर्सन शोभना भरतिया ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने स्थिर राजस्व और लाभ में लगातार वृद्धि दर्ज की। यह हमारे परिचालन सुधारों की सफलता को दर्शाता है।’
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम


Facebook


