Huge decline in Wipro's profit, here in the first quarter, more than

विप्रो के मुनाफे में भारी गिरावट, इधर पहली तिमाही में 15 हजार से अधिक लोगों को दिया रोजगार

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपनी पहली तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। हालांकि इस तिमाही में कंपनी के वित्तीय नतीजे बाजार के अनुमान से विपरीत आये हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : July 20, 2022/7:36 pm IST

Wipro Q1 Results: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपनी पहली तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। हालांकि इस तिमाही में कंपनी के वित्तीय नतीजे बाजार के अनुमान से विपरीत आये हैं। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में करीब 21 फीसदी की गिरावट आई है और 2,563.6 करोड़ रुपये  रहा है। जबकि बीते वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,242.6 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इससे पहले वाली तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 16.96 फीसदी की गिरावट आई है।

Read More:शादी की पहली रात को पति ने की ऐसी हरकत कि रोने लगी पत्नी, फिर देवर ने… 

मुनाफा घटा पर रेवेन्यू बढ़ा

हालांकि इस तिमाही में विप्रो के रेवेन्यू में 15.51 फीसदी का इजाफा हुआ है। विप्रो का रेनेव्यू 22,001 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,045 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में कंपनी ने 1.1 अरब डॉलर के 18 बड़े डील हासिल किए हैं।

Read More:शहर के 83 हजार लोगों की संपत्ति होगी कुर्क! कर रहे है ये बड़ी गलती, कहीं आप भी नहीं है इसमें शामिल 

10,000 फ्रेशर्स को दी नौकरी

विप्रो के मुताबिक कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की संख्या में इस तिमाही में कमी आई है। अप्रैल से जून तिमाही में एट्रीशन रेट 23.3 फीसदी रहा है जो इससे पहले तिमाही में 23.8 फीसदी से कम है। हालांकि बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एट्रीशन रेट केवल 15.5 फीसदी था। यानि एक वर्ष में नौकरी छोड़कर जाने वालों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी आई है। कंपनी ने बताया कि इस इस तिमाही में कुल 15,446 नए लोगों की भर्ती हुई है जिसमें 10,000 फ्रेशर्स हैं।

Read More: AIMIM का एक मात्र हिन्दू प्रत्याशी ने इस जिले में लहराया जीत का परचम