एचयूएल ने यूनीलीवर बांग्लादेश के अध्यक्ष केदार लेले को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

एचयूएल ने यूनीलीवर बांग्लादेश के अध्यक्ष केदार लेले को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

एचयूएल ने यूनीलीवर बांग्लादेश के अध्यक्ष केदार लेले को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: June 10, 2021 7:33 am IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) एफएमसीजी प्रमुख हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने गुरुवार को यूनीलीवर बांग्लादेश के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक केदार लेले को एचयूएल प्रबंधन समिति में कार्यकारी निदेशक (ग्राहक विकास) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।

लेले श्रीनंदन सुंदरम की जगह लेंगे, जो कार्यकारी निदेशक (खाद्य एवं जलपान) के रूप में अपनी नई भूमिका निभाएंगे।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने आज केदार लेले, जो इस समय यूनीलीवर बांग्लादेश के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हैं, को एचयूएल प्रबंधन समिति में कार्यकारी निदेशक (ग्राहक विकास) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति एक जुलाई 2021 से प्रभावी होगी।’’

 ⁠

लेले 2004 में एचयूएल में शामिल हुए थे और पिछले 17 वर्षों के दौरान उन्होंने ग्राहक विकास, विपणन और सामान्य प्रबंधन में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में