Bus Fare Inceased: आज से सिटी बस के किराए में 10 रुपये का इजाफा.. हर महीने बढ़ जाएगा कम से कम 500 रु. का खर्च, देखें नया लिस्ट..

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) ने सिटी बस का न्यूनतम किराया ₹10 बढ़ा दिया है। सिटी ऑर्डिनरी, मेट्रो एक्सप्रेस, ई-ऑर्डिनरी और ई-एक्सप्रेस सेवाओं से यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले तीन चरणों के लिए ₹ 5 और चौथे चरण से ₹10 अतिरिक्त देने होंगे।

Bus Fare Inceased: आज से सिटी बस के किराए में 10 रुपये का इजाफा.. हर महीने बढ़ जाएगा कम से कम 500 रु. का खर्च, देखें नया लिस्ट..

Bus Fare Inceased in Hyderabad || Image- Hyderabad Mail FILE

Modified Date: October 6, 2025 / 09:52 am IST
Published Date: October 6, 2025 9:51 am IST
HIGHLIGHTS
  • सिटी बस किराया ₹10 तक बढ़ाया गया
  • KTR ने सरकार को बताया गरीब विरोधी
  • छात्रों और दिहाड़ी मजदूरों पर बड़ा असर

Bus Fare Inceased: हैदराबाद: बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवनाथ रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा हैदराबाद में सिटी बस किराया 10 रुपये बढ़ाने के फैसले पर राज्य की सरकार पर निशाना साधा है। रामा राव ने इसे गरीब और आम लोगों के खिलाफ “क्रूर साजिश” करार दिया है। बता दें कि, 6 अक्टूबर से लागू हुए नए किराए से नियमित यात्रियों पर प्रति माह कम से कम 500 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

राज्य सरकार पर निशाना

केटीआर ने कहा कि, किराया में बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है जब आम जनता पहले से ही जरूरी सामानों के बढ़ती कीमतों का सामना कर रही है। केटीआर ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वंचित और दिहाड़ी मजदूर इस बढ़ोतरी के साथ कैसे तालमेल बिठाएंगे? अब उन पर प्रति माह 500 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। केटीआर ने गुस्से में कहा, “छात्र बस पास और टी-24 टिकटों के शुल्क बढ़ाना ही काफी नहीं था – अब, बिना किसी सहानुभूति के किराए में भी 50% की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह रेवंत रेड्डी के अक्षम और अलोकतांत्रिक शासन को दर्शाता है।”

केटीआर के मुताबिक किराया बढ़ने से हैदराबाद के लोगों पर प्रतिदिन लगभग ₹1 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। केटीआर ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि किराया बढ़ने हैदराबाद की जनता द्वारा पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को नकारने का बदला है। उन्होंने छात्र बस पास शुल्क और टी-24 टिकट की कीमतें बढ़ाने के सरकार के फैसले की भी आलोचना की। केटीआर ने कहा, “कांग्रेस सरकार, जिसने मुफ्त बस यात्रा के अपने खोखले वादे से आरटीसी को दिवालिया बना दिया है, अब आम यात्रियों को कुचलने की कोशिश कर रही है – और यह अक्षम्य है।” उन्होंने आगे चेतावनी दी कि सरकार को अपने कार्यों के परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेवनाथ रेड्डी के नेतृत्व वाली ‘अक्षम सरकार’ ने न केवल राज्य की प्रगति को प्रभावित किया है, बल्कि आरटीसी के विकास में भी बाधा डाली है। उन्होंने यह कहते हुए अपना भाषण समाप्त किया कि कांग्रेस सरकार और रेड्डी स्वयं अपने कुकर्मों के कारण तब तक परेशान रहेंगे जब तक कि उन्हें पद से हटा नहीं दिया जाता।

 ⁠

जानें कितना बढ़ा बस का किराया

Bus Fare Inceased: तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) ने सिटी बस का न्यूनतम किराया ₹10 बढ़ा दिया है। सिटी ऑर्डिनरी, मेट्रो एक्सप्रेस, ई-ऑर्डिनरी और ई-एक्सप्रेस सेवाओं से यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले तीन चरणों के लिए ₹ 5 और चौथे चरण से ₹10 अतिरिक्त देने होंगे।

READ MORE: Gwalior Crime News: ‘शारीरिक संबंध बनाओ वरना..’ स्टूडेंट ने महिला प्रोफेसर को दी एसिड अटैक की धमकी, मामला दर्ज

READ ALSO: Patna Metro News: पटना मेट्रो में आज से आप कर सकेंगे सवारी, देना होगा सिर्फ 15-30 रुपए किराया, और क्या खास..?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown