नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 917 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 632 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान परिचालन से होने वाला राजस्व 23.5 प्रतिशत बढ़कर 1,514.67 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,226.66 करोड़ रुपये था।
आईसीआईसीआई बैंक की इकाई इस कंपनी ने शेयरधारकों को 14.85 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण