आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के आईईपीओ को पहले दिन 72 प्रतिशत बोलियां मिलीं

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के आईईपीओ को पहले दिन 72 प्रतिशत बोलियां मिलीं

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के आईईपीओ को पहले दिन 72 प्रतिशत बोलियां मिलीं
Modified Date: December 12, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: December 12, 2025 7:35 pm IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) आईसीआईसीआई बैंक की इकाई आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 72 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ को 3,50,15,691 शेयरों के मुकाबले 2,53,66,506 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

निवेशकों की विभिन्न श्रेणी में, पात्र संस्थागत निवेशकों को 1.97 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 37 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ। खुदरा वैयक्तिक निवेशकों की श्रेणी में 21 प्रतिशत अभिदान मिला।

 ⁠

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 3,022 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने इस निर्गम के लिए 2,061 रुपये से 2,165 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। इससे इसका मूल्यांकन लगभग 1.07 लाख करोड़ रुपये (11.86 अरब डॉलर) बैठता है।

यह आईपीओ पूरी तरह से इसके प्रवर्तक ब्रिटेन-स्थित प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स द्वारा 4.89 करोड़ से ज्यादा शेयरों का बिक्री पेशकश है। इसका मतलब है कि कंपनी को इस पेशकश से कोई आय नहीं मिलेगी।

शेयर बिक्री 16 दिसंबर को समाप्त होगी।

अभी, आईसीआईसीआई बैंक के पास एएमसी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि प्रूडेंशियल के पास बाकी 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में