Raigarh News: तमनार में JPL को आवंटित कोल ब्लॉक का विरोध, धरने पर बैठे 14 गांव के ग्रामीण, आर्थिक नाकेबंदी का किया ऐलान
Raigarh News: जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीणों ने आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान कर दिया है। तमनार के सीएचपी चौक में बड़ी संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं।
raigarh protest, image source: ibc24
- कोल ब्लॉक प्रभावित 14 गांव के ग्रामीण हुए इकट्ठा
- जनसुनवाई निरस्त करने की मांग
- खदानों से स्थानीय लोगों की जमीन और जंगल प्रभावित
रायगढ़: Raigarh News, रायगढ़ जिले के तमनार में जेपीएल को आवंटित कोल ब्लॉक के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीणों ने आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान कर दिया है। तमनार के सीएचपी चौक में बड़ी संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं।
कोल ब्लॉक प्रभावित 14 गांव के ग्रामीण हुए इकट्ठा
रायगढ़ के तमनार में जेपीएल को आवंटित कोल ब्लॉक के विरोध में ग्रामीणों ने आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जनसुनवाई निरस्त नहीं होती तब तक वे कोल माइंस के लिए गाड़ियों का परिवहन नहीं करने देंगे। तमनार के सीएचपी चौक में कोल ब्लॉक प्रभावित 14 गांव के ग्रामीण इकट्ठा हुए हैं।
जनसुनवाई निरस्त करने की मांग
Raigarh News, आपको बता दें कि 11 पेलमा सेक्टर 1 कोल ब्लॉक जेपीएल को आवंटित हुआ है, जिसके लिए 3 दिन पहले जनसुनवाई आयोजित की गई थी। ग्रामीणों ने जनसुनवाई निरस्त करने की मांग की थी लेकिन प्रशासन ने दूसरी जगह जनसुनवाई कर दी। ग्रामीण इसी बात का विरोध कर रहे हैं और जनसुनवाई निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।
खदानों से स्थानीय लोगों की जमीन और जंगल प्रभावित
बता दें कि तमनार में जिंदल पावर लिमिटेड (JPL) को मुख्य रूप से गारे पेलमा सेक्टर-1 (Gare Palma Sector-1) और गारे पाल्मा सेक्टर IV/2 और IV/3 कोल ब्लॉक आवंटित किए गए हैं, जिनके लिए ग्रामीणों का लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है, क्योंकि इन खदानों से स्थानीय लोगों की जमीन और जंगल प्रभावित हो रहे हैं। इन आवंटनों को लेकर जनसुनवाई रद्द करनी पड़ी है और ग्रामीणों ने जमीन न देने की कसम खाई है, जिससे यह मामला एक बड़ा विवाद बन गया है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Hathras News: BJP नेता की बेटी से बीच रास्ते छेड़छाड़, वायरल हो रहा वीडियो, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार..देखें वीडियो
- 8th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए बैड न्यूज, 8वें वेतन आयोग को लागू होने में लगेंगे इतने साल!
- Surajpur News: छत्तीसगढ़ में युवती से हैवानियत! बदहवास हालत में रोते हुए झाड़ियों में मिली, आरोपी युवक गिरफ्तार

Facebook



