आईडीबीआई बैंक को पांच साल बाद वित्त वर्ष 2020-21 में 1,359 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

आईडीबीआई बैंक को पांच साल बाद वित्त वर्ष 2020-21 में 1,359 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

आईडीबीआई बैंक को पांच साल बाद वित्त वर्ष 2020-21 में 1,359 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: May 3, 2021 12:22 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) एलआईसी नियंत्रित आईडीबीआई बैंक ने पांच साल बाद, मार्च 2021 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में मुनाफा अर्जित किया। बैंक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1,359 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में बैंक को 12,887 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ था।

आईडीबीआई बैंक के अनुसार पांच साल बाद बैंक ने मुनाफा अर्जित किया है।

 ⁠

आईडीबीआई बैंक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गुजरे वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही में उसके शुद्ध मुनाफे में करीब चार गुना तेजी आयी और उसने 512 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया। बैंक ने पिछले साल इसी तिमाही में 135 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

हालांकि, आईडीबीआई बैंक की पूरे साल की आय पिछले साल की तुलना में कम हो गयी। गुजरे वित्तीय वर्ष में उसकी आय 24,557 करोड़ रुपए थी, जो उससे पूर्व के वर्ष (2019-20) में 25,295 करोड़ रुपये थी।

भाषा प्रणव पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में